Since: 23-09-2009
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान हुई झड़प और पथराव की घटना के पीछे सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट को बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस ने जामिया इलाके की रहने वाली ऐमन रिजवी नाम की महिला को 8 जनवरी 2026 को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिस पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार अब तक ऐसे 10 लोगों की पहचान की गई है, जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं और जिन्होंने कथित तौर पर माहौल भड़काने वाली पोस्ट की थीं। यह घटना बुधवार तड़के उस समय हुई, जब दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने तुर्कमान गेट के पास रामलीला मैदान क्षेत्र में फैज-ए-इलाही मस्जिद और कब्रिस्तान के पास अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस और निगम कर्मचारियों पर पथराव किया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज व वीडियो क्लिप के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |