Since: 23-09-2009
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2026 को “कृषक कल्याण वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी कड़ी में रविवार को जम्बूरी मैदान, भोपाल में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक विशेष प्रदर्शनी लगाई। इस प्रदर्शनी में गिर, साहीवाल, थारपारकर और आंध्र प्रदेश की प्रसिद्ध पुंगनूर गाय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन गायों को अपने हाथ से रोटी खिलाई। कार्यक्रम में मौजूद किसानों और पशुपालकों को विभागीय अधिकारियों ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए संतुलित पशु आहार, बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन और उन्नत नस्ल विकास की जानकारी दी।
गोबर उत्पाद, दुग्ध और स्वावलंबी गोशाला मॉडल की झलक
प्रदर्शनी में पांच से अधिक जानकारीपरक स्टॉल लगाए गए, जिनमें केंद्र और राज्य सरकार की पशुपालन से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा गोबर से तैयार उत्पाद, जैसे राम दरबार, महाकाल प्रतिमा, पंचगव्य आधारित पूजा सामग्री और सौंदर्य उत्पाद भी प्रदर्शित किए गए। प्रदेश की पहचान बने कड़कनाथ मुर्गा और विभिन्न बकरी की नस्लों का भी सजीव प्रदर्शन हुआ। सांची दुग्ध संघ द्वारा निर्मित दूध और दुग्ध उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इस अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग की स्वावलंबी गोशाला नीति–2025 और आत्मनिर्भर गोशाला मॉडल को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया, जिससे पशुपालक गोशालाओं को स्थायी आय का स्रोत बनाने के लिए प्रेरित हों।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |