Since: 23-09-2009
कंप्यूटर बाबा मंत्री कह चुके है नहीं रुका है अवैध उत्खनन
शराब नीति शुद्ध के लिए युद्ध वसूली के लिए चलाया गया है
अखबार में छपे सरकरी अवैध उत्खन रुकने के विज्ञापन को लेकर पूर्व जनसम्पर्क मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की | अगर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगी है तो कंप्यूटर बाबा कैसे जा जाकर अवैध उत्खनन पकड़ रहें हैं | आपके मंत्री अवैध उत्खनन ना रोक पाने के लिए माफी मांग रहे हैं | शुद्ध के लिए युद्ध और नई शराब नीति वसूली का अभियान बना हुआ है .| नरोत्तम ने कहा की सरकार की कथनी और करनी में अंतर दिए विज्ञापन के माध्यम से दिखाई दे रहा है |
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने अखबार में छपे सरकार के विज्ञापन को लेकर | कमलनाथ पर तंज कसा और कहा की | सरकार का विज्ञापन सरकार को ही आईना दिखा रहा | अगर रेत के अवैध उत्खनन पर रोक लगी है तो कंप्यूटर बाबा कैसे जा जाकर अवैध उत्खनन पकड़ रहे | आपके कैबिनेट मंत्री ने भी माफी मांगी कि हम रेत का अवैध उत्खनन नहीं रोक पाए | ड्रग माफिया मुक्त करने की बात आप कर रहे है | जबकि शराब से ही 4000 करोड रुपए अतिरिक्त वसूलने के लिए | आपने नई आबकारी नीति बनाई है | आप का दावा है कि महिलाएं सुरक्षित हैं जबकि मंत्री ही कह रहे हैं कि बाहर निकलने में डर लगता है | महिलाएं असुरक्षित हैं | नरोत्तम ने कमलनाथ सरकार की नीतियों को लेकर निशाना साधा और कहा की | शुद्ध के लिये युद्ध अभियान पूरे प्रदेश में वसूली का अभियान बन गया है | भोपाल का बड़ा व्यावसायी तो अपना व्यवसाय बंद करके ही भाग गया | इस विज्ञापन में सरकार की कथनी और करनी में साफ अंतर दिखाई दे रहा है |
MadhyaBharat
26 February 2020
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|