Since: 23-09-2009
बड़गाम। जिले के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार को एक आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आतंकी से सुरक्षाबलों ने काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
सुरक्षाबलों को बड़गाम जिले के नौगाम में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बड़गाम पुलिस ने सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान शेख शाहिद गुलाम निवासी मुच्चवा के रूप में हुई है। आतंकी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पिस्तौल, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है। बड़गाम पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
MadhyaBharat
1 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|