Since: 23-09-2009
जयपुर। जोधपुर के जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प के बाद हुए तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शान्ति बनाए रखने की अपील की है।
उधर, मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर अपने जन्मदिन पर आम जनता से मुलाकात के सारे कार्यक्रमों को बीच में छोड़कर गहलोत सीएमओ पहुंच गए हैं और जोधपुर में लॉ एन्ड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर डीजीपी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को आपात बैठक के लिए बुला लिया गया है। तनाव को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दिया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जोधपुर में दो समुदाय के बीच में कुछ शरारती तत्व और मिसक्रिएंट लोग तनाव पैदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं लगातार पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें जन्मदिन की शुभकामना के सन्देश भेज दें, कृपया मुख्यमंत्री निवास पर शुभकामना प्रेषित करने के लिए न पहुंचें।
उधर, उपद्रवियों ने सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास के घर के बाहर भी हंगामा किया। यहां दंगाइयों ने एक बाइक भी फूंक दी। विधायक के घर के बाहर माहौल बिगड़ता देख डीसीपी वेस्ट भुवन भूषण यादव यहां पहुंचे और उपद्रवियों को यहां से खदेड़ा। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर में जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर देर रात दो समुदाय के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया था। जालोरी गेट चौराहे पर सोमवार देर रात करीब 11.30 बजे कुछ लोग झंडे लगा रहे थे। इस दौरान वीडियो बनाते एक शख्स को कुछ युवकों ने पीट दिया। कुछ लोग बीच-बचाव करने आए तो उन्हें भी पीटा। इसके बाद दूसरे गुट ने सामने वाले गुट पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में डीसीपी ईस्ट और उदयमंदिर एसएचओ घायल हो गए। रात को जैसे तैसे विवाद शांत हुआ, लेकिन मंगलवार की सुबह मामला फिर भड़क उठा। सुबह दोबारा भीड़ जुट गई। पत्थरबाजी और आगजनी शुरू हो गई। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़ लोगों को खदेड़ा। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने जोधपुर जिले में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दिया है। स्थिति बिगड़ती देख जयपुर से अधिकारियों को जोधपुर भेजा गया है। पत्थरबाजी से कल रात तीन और आज एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया है।
MadhyaBharat
3 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|