Since: 23-09-2009
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 5.35 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 मापी गयी है। हालांकि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप के समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे और भूकंप की कंपन उन्हें महसूस तक नहीं हुई, लेकिन जिन लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए वह काफी देर तक अपने घरों से निकलकर खुले में ही रहे।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह 5.35 बजे रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के गोर्नाे-बदख्शां इलाके में था, जो पृथ्वी की पपड़ी के 108 किमी अंदर था। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
MadhyaBharat
5 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|