Since: 23-09-2009
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे स्थानीय नाके की ओर आ रहे एक कंटेनर ने मोटर साइकिल को कट मार दी जिससे दुपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ गया। इसी बीच यात्रियों को ले जा रहा ऑटो रिक्शा भी कंटेनर से टकरा गया। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार 10 में से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो रिक्शा में सवार 4 यात्री और मोटर साइकिल पर सवार 3 यानी कुल 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सात घायलों को एसजेएस अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधिकारी वासुदेव देसाले ने बताया कि मरने वालों में चंदेकसारे निवासी राजीबाई खरात (60), वावी निवासी आत्माराम नाकोडे (65), हिंगनवेडे निवासी पूजा गायकवाड़ (20), चंडेकसरे निवासी प्रगति माननीय (20), श्रीरामपुर निवासी शैला खरात (42), श्रीरामपुर निवासी शिवाजी खरात (52) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक लुधियाना, पंजाब निवासी दर्शन सिंह नासिक की ओर भाग गया था लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
MadhyaBharat
6 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|