Since: 23-09-2009
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रात्रि भोज के बाद उनके राजनीति में आने के कयासों को अब खुद गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने हवा दे दी है। शनिवार को एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर सौरव गांगुली के साथ पहुंची उनकी पत्नी डोना गांगुली से जब गांगुली के राजनीति में आने की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट की तरह वह राजनीति में भी अच्छी पारी खेलेंगे और लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।
गांगुली के किसी राजनीतिक दल में शामिल होने संबंधी लगाए जा रहे कयासों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अनुमान लगाना लोगों का काम है। अगर ऐसा कुछ होता है तो सभी को इसका पता चल जाएगा। मैं बस इतना कह सकती हूं कि सौरव राजनीति में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।
हालांकि डोना गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का जिक्र किया और कहा कि मुख्यमंत्री उनके परिवार के बेहद करीब हैं। कार्यक्रम में राज्य के परिवहन और शहरी विकास मंत्री तथा कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे। सौरव गांगुली ने उन्हीं के साथ मंच साझा किया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के साथ सौरव गांगुली के घर रात्रि भोज किया था। हालांकि जैसे ही यह खबर फैली थी कि शाह गांगुली के घर भोजन करेंगे उसके बाद से ही उनके एक राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के कयास तेज हो गए थे। बाद में गांगुली ने गृहमंत्री शाह के साथ रात्रि भोज को केवल शिष्टाचार मुलाकात करार दिया था और कहा था कि राजनीति में आने संबंधी अटकलें बेबुनियाद हैं।
इसके पहले 2021 के विधानसभा चुनाव के समय भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने गांगुली से नजदीकी बढ़ाई थी जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि भाजपा उन्हें पश्चिम बंगाल से मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर घोषित कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दरअसल, राज्य में सरकार किसी की भी हो सौरव गांगुली के साथ संबंध अच्छे रहे हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ तो उनका पारिवारिक संबंध है।
MadhyaBharat
7 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|