Since: 23-09-2009
पुलवामा। पुलवामा जिले से सुरक्षाबलों ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों ने दोनों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी की पहचान वकार बशीर भट पुत्र बशीर अहमद भट और उसके सहयोगी की पहचान शहीद इशाक पंडित पुत्र मोहम्मद इशाक पंडित के रूप में हुई है। दोनों करीमाबाद, पुलवामा के निवासी है। उन्होंने बताया कि दोनों को पुलवामा पुलिस ने सेना की 50 आरआर, 02 पैरा और सीआरपीएफ की 183 बटालियन के साथ मिलकर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। .
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोलाबारूद जिसमें एक पिस्तौल, एक मैगजीन शामिल है, बरामद किया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि दोनों लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तानी हैंडलर अली साजिद के सीधे संपर्क में थे और उन्हें जिले में आतंकी हमले और बाहरी मजदूरों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।
इस संदर्भ में पुलिस स्टेशन पुलवामा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |