Since: 23-09-2009
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोटे के 11 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने उनके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई है और 10 जून को मतदान एवं परिणाम आएगा।
उप्र के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्य सभा के निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल चार जुलाई को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने रिक्त होने वाली सीटों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 मई को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 31 मई को नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि तय की गयी है। एक जून को नाम निर्देशनों की जांच और तीन जून को नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि 10 जून को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा। 10 जून, को ही शाम पांच बजे से मतगणना होगी। 13 जून से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।
MadhyaBharat
12 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|