Since: 23-09-2009
फव्वारे में पाइप घुसाने की जगह नहीं
वाराणसी में शृंगार गौरी-ज्ञानवापी में हुए सर्वे की रिपोर्ट आज सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में दाखिल कर दी गई। साक्ष्यों को की रिपोर्ट कोर्ट के सामने लाइ गई। 8 पन्नों की रिपोर्ट एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने दाखिल की.। जिसमे रिपोर्ट में बताया गया की मुस्लिम पक्ष जिसे फव्वारा कह रहा है, उसमें पाइप घुसाने की कोई जगह नहीं है। हिंदू पक्षकार ने जब मुंशी एजाज से फव्वारा चालू करने को कहा तो उसने फव्वारा चलाने में असमर्थता जताई। बेसमेंट में कुएं का जिक्र है। 3 फीट गहरा पानी से भरा कुंड मौजूद मिला। 2.5 फीट ऊंची गोलाकार आकृति का आकार शिवलिंग जैसी आकृति के ऊपर अलग से सफेद पत्थर लगा हुआ है। मुख्य गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर स्वास्तिक का चिन्ह मिला है । मस्जिद के प्रथम गेट के पास तीन डमरू के चिन्ह मिले। उत्तर-पश्चिम दिशा में 15 बाई 15 फीट का एक तहखाना दिखा, जिसके ऊपर मलबा पड़ा था। पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं। मस्जिद के भीतर हाथी के सूंड़, त्रिशूल, पान, घंटियां दिखीं। मुख्य गुंबद के नीचे दक्षिणी खंभे पर स्वास्तिक का चिन्ह मिला। उत्तर-पश्चिम दिशा में 15 गुणे 15 फीट का एक तहखाना दिखा, जिसके ऊपर मलबा पड़ा था, वहां पड़े पत्थरों पर मन्दिर जैसी कलाकृतियां दिखीं। 3 फीट गहरा कुंड मिला। कुंड के चौतरफा 30 टोटियां लगी थीं। कुंड के बीच में लगभग 6 फीट गहरा कुआं दिखा। कुआं के बीचोबीच गोल पत्थरनुमा आकृति दिखी। रिपोर्ट में बताय गया की कुंड के बीचोबीच स्थित पत्थर की गोलाकार आकृति है। जिसमे सींक डालने पर 63 सेंटीमीटर गहराई पाई गई। पत्थर की गोलाकार आकृति के बेस का व्यास 4 फीट पाया गया।कमीशन टीम द्वारा अदालत को दो नक्शे दिए गए हैं। यह ज्ञानवापी मस्जिद के नक्शे की फोटो है। कमीशन टीम द्वारा अदालत को दो नक्शे दिए गए हैं ,हटाए गए कमिश्नर की रिपोर्ट में भी खंडित देवी-देवताओं का जिक्र है।
MadhyaBharat
19 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|