Since: 23-09-2009
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ी
रेलवे घोटाले का जिन्न एक बार फिर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ा रहा हैं। पटना-दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर सीबीई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेममार कार्रवाई की ... रेलवे भर्ती बोर्ड में हुई गड़बड़ी के मामले में ये कार्रवाई हुई है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना सहित गोपालगंज और दिल्ली के 10 ठिकानों पर छापेमारी हुई। सीबीआई ने पटना में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की। पूछताछ के लिए 3-3 अफसरों की दो टीमें बनाई गई है। दिल्ली मेंमीसा भारती के आवास पर लालू यादव से CBI के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। रेलवे भर्ती से जुड़ी फाइलों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
छापे के दौरान लालू प्रसाद यादव ने सीबीआई के अफसरों से कहा उनकी तबियत ठीक नहीं है। उन्होंने डॉक्टर बुलाने की मांग की। पटना में राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल पूरा मामला रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) घोटाले से जुड़ा हुआ है। 2004 से 2009 के बीच लालू यादव के रेलमंत्री रहने के
दौरान बड़े घोटाले हुए। जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए जाने के आरोप लगे है। बिहार से भाजपा के सांसद और पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी ने कहा कि, लालू के रेल मंत्री रहते भ्रष्टाचार का एक नया तरीका इजात किया गया था। जमीन के बदले डी ग्रुप की नौकरी दी गई। पटना में CBI की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान जमकर हंगामा किया गया । इसे राजनीति से प्रेरित बताया। कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सत्ता का दुरुपयोग है। विधान परिषद में मिली सफलता से BJP डर गई है। इसके चलते ये छापेमारी की गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ लंदन रवाना हुए हैं। आपको ये चलें कि चारा घोटाले के आरोप में लालू को 5 साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगा गया था। पिछले महीने ही झारखंड हाईकोर्ट से उनको जमानत मिली है। 66 दिन जेल में बिताने के बाद उन्हें 10 लाख रुपए बॉन्ड के साथ जमानत दी गई है। इसके साथ ही हाई कोर्ट से परमिशन लिए बिना देश छोड़ने और मोबाइल बदलने पर भी पाबंदी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |