Since: 23-09-2009
पुणे रैली में पीएम मोदी से जल्द लागू करने की अपील
पुणे में महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने रैली को संबोधित किया। गणेश कला क्रीड़ा मंच में हुए इस कार्यक्रम में राज ठाकरे ने अपने अयोध्या दौरे के रद्द होने के साथ ही लाउडस्पीकर विवाद और यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी बात रखी। राज ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर आंदोलन एक दिन का नहीं है। यह चलता रहेगा। वहीं उन्होंने यूनिफाम सिविल कोड की बात भी कही। साथ ही कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लाई जाय। जनसंख्या नियंत्रण पर भी कानून लाए और औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया जाए।उन्होंने कहा राणा दंपत्ति ने कहा था की मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। क्या मातोश्री एक मस्जिद है? बाद में शिवसैनिकों और राणा दंपत्ति के बीच क्या हुआ, यह तो सभी जानते हैं। राणा दंपत्ति ने संजय राउत के साथ बैठकर लंच किया। उन्होंने कहा मेरी अयोध्या यात्रा स्थगित होने पर कुछ लोग बहोत खुश थे। मैंने जानबूझकर बयान दिया ताकि सभी को अपनी प्रतिक्रिया देने की अनुमति मिल सके। जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वे मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया। वहीं पुणे पुलिस ने चेतावनी जारी की है। पुणे पुलिस ने कहा है कि राज ठाकरे को अपने संबोधन के जरिए किसी समुदाय का अपमान नहीं करना चाहिए। पुणे पुलिस ने इसके साथ ही कुल 13 शर्तों के साथ आयोजन की अनुमति दी है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रैली में भाग लेने वालों को आत्म-अनुशासन का पालन करना चाहिए। आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आक्रामक नारे न लगाने दें। सभागार की क्षमता पर उपस्थित लोगों की संख्या को सीमित किया जाना चाहिए और उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित शोर मानदंडों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र की शिवसेना, की साझा सरकार को चिंता है कि राज ठाकरे की बयानबाजी प्रदेश का माहौल बिगाड़ सकती है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |