Since: 23-09-2009
72 घंटे तक विधायक बाहर न जाएं
बिहार में सियासी माहौल गर्म है। विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 72 घंटे पटना से बाहर नहीं जाएं विधायक। नीतीश कुमार ने 27 मई को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। माना जाता है की जातीय जनगणना पर आम राय बनाई जाएगी। इसलिए अगले 72 घंटे तक सारे विधायक पटना में ही रहेंगे। वे बाहर नहीं जाएं। इस फरमान के बाद सियासत में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। राज्यसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही में नितीश कुमार आरजेडी के तेजस्वी यादव से मिले थे। बड़ी देर तक चर्चा भी हुई थी। जिसको लेकर वे भाजपा के निशाने पर भी आये थे। भाजपा नेताओं ने यहां तक कहा था की नितीश एक बार आरजेडी से गठजोड़ कर देख चुके हैं। कहा ये भी जा रहा है की जेडीयू के भीतरखाने से ही बगावत की खबर आ रही है। नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को दोबारा राज्यसभा नहीं भेजना चाहते हैं। ऐसे में पार्टी के भीतरखाने से ये चर्चा भी बाहर आने लगी है कि अगर RCP का पत्ता कटता है तो वो पार्टी को तोड़ सकते हैं। वो अपने खेमे के विधायकों के साथ अलग जा सकते हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो CM नीतीश कुमार कल राजगीर जाएंगे। और जब-जब नीतीश राजगीर दौरे पर जाते हैं कुछ न कुछ राजनीतिक हलचल होती है।
यही कारण है कि JDU के आला नेता किसी भी डैमेज से पहले अपनी तैयारी पुख्ता कर लेना चाहते हैं। इसी के तहत JDU के विधायकों से दस्तखत कराने की बात भी निकल कर सामने आ रही है। इसके अलावा वैसे विधायक जो RCP की जगह चुने गए दूसरे नेता का समर्थन करेंगे उन्हें पटना में ही रुकने की बात कही जा रही है। उधर पूरे मामले में बीजेपी ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जेडीयू इस खबर को अफवाह बताने में लगी हुई है। इस फरमान को जातिगत जनगणना स जोड़ा जा रहा है।
MadhyaBharat
23 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|