Since: 23-09-2009
नौ करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी लाभ
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान मोदी सरकार ने किया है। जिसमे करीब नौ करोड़ लाभार्थियों को 12 सिलेंडर तक सब्सिडी दी जाएगी। यह खबर आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत देने वाली है। गौरतलब है की इस महीने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ चुके हैं। ताजा फैसले से सरकारी खजाने पर लगभग 6,100 करोड़ रुपये का बोझ आएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फैसले के बाद ट्वीट किया, इस चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति में भी पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करके और 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर सब्सिडी देकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। यह घोषणा पेट्रोल और डीजल से उत्पाद शुल्क घटाने के साथ आई। बता दें, सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये की कटौती करने की घोषणा की। जिसके बाद सभी राज्यों में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं। अब अगर राज्य भी वैट में कमी करते हैं तो आम आदमी को और राहत मिलेगी। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इस कटौती से ट्रांसपोर्ट खर्च में कमी आएगी और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में भी राहत मिलेगी। भाजपा नेताओं ने केंद्र के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। आपको बताते चलें अप्रैल में खुदरा महंगाई दर 7.79 प्रतिशत के साथ आठ साल के अधिकतम और थोक महंगाई दर 15.08 प्रतिशत के साथ नौ साल के अधिकतम स्तर पर पहुंच गई। अब सरकार के इस फैसले के बाद केंद्र पर वित्त का दबाव बढ़ेगा। लेकिन जनता को कुछ राहत मिल सकेगी। भाजपा शासित राज्यों ने इस पर कांग्रेस को लेकर घेरा है। भाजपा नेताओं का कहना है की कांग्रेस शासित राज्यों को भी टैक्स में छूट देनी चाहिए।
MadhyaBharat
24 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|