Since: 23-09-2009
दामोदर रोपवे की बड़ी लापरवाही
रविवार को भी जिले के कुछ क्षेत्रों में आंधी-पानी का दौर चला था। मौसम विभाग ने रीवा संभाग के जिलों में तेज आंधी की चेतावनी दी थी। मैहर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया ।मैहर में देवी दर्शन करने आए श्रद्धालु जमीन से सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलने लगे। जानकारी के अनुसार रोपवे पर 28 ट्रॉलियों में 80 से ज्यादा लोगों फंस गए। बताया जा रहा है की आंधी-पानी का दौर शुरू होने के बीच मैहर में माता शारदा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। शारदा मंदिर का रोप-वे बीच रास्ते मे ही रुक गया। उस पर सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे। मौसम बिगड़ने की वजह से बिजली गुल हो गई। जिसके कारण रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते मे ही रुक गई। बिजली का वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया था। रोपवे संचालन का जिम्मा संभाल रही कंपनी दामोदर रोपवे के पास कोई इंतजाम नही हैं। कई बार घटनाएं रोपवे पर हो चुकी हैं। पर रोपवे प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देता। लिहाजा न केवल ट्रॉलियों में सवार दर्शनार्थियों बल्कि आम लोग भी आशंकाओं से घिरे रहे। इस मामले में प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है। कुछ भी हो अगर अभी भी रोपवे कंपनी नहीं सुधरी तो आगे हादसे होते रहेंगे। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |