Since: 23-09-2009
पश्चिम बंगाल सरकार का फैसला
पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र के बीच अक्सर तनातनी का माहौल बना रहता है। चुनाव के दौरान भी भाजपा और ममता बैनेर्जी के बीच संघर्ष देखा गया था। हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने एक फैसला लिया है। जिसके तहत चल रही सभी यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल नहीं बल्कि राज्य का मुख्यमंत्री कुलाधिपति होगा। सराकर इसे अमल में लाने के लिए जल्द ही विधेयक पेश करेगी। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने गुरुवार को दी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को अपनी मंजूर करने के संकेत दिए हैं। 'गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल ने राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री को सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सहमति दे दी है। इस प्रस्ताव को जल्द ही विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा।' फिलहाल राज्यपाल ही सभी यूनिवर्सिटीज के कुलाधिपति हैं।
MadhyaBharat
26 May 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|