Since: 23-09-2009
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
जशपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां गाज गिरने से 1 ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए। मामला सन्ना तहसील के बुर्जुडीह ग्राम की है। शुक्रवार की शाम साप्ताहिक बाजार में गाज गिर गई। इसकी चपेट में आने से 11 ग्रामीण बुरी तरह झुलस गए। इसमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से झुलसे तीन ग्रामीणों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। झूलसे ग्रामीणों के इलाज की समूचित व्यवस्था करने को कहा गया है। घयलों का फिलहाल इलाज जारी है।
MadhyaBharat
29 May 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|