Since: 23-09-2009
सतेंद्र जैन गिरफ्तारी मामले में सियासत जारी
दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज कोर्ट में पेश किया गया। ईडी कोर्ट से सत्येंद्र जैन की रिमांड की मांग कर सकती है। गौरतलब है कि सोमवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद जहां सियासी विवाद छिड़ गया है, वहीं ख्यात कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर सत्येंद्र जैन, अरविंद केजरीवाल पर करारा निशाना साधा है। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि “यह केस जब पहली बार आया था तो मैंने भरी PAC में सत्येंद्र जैन से जवाब मांग था। मैंने कहा निजी संबंध अपनी जगह पर इसका जवाब दो, तो आजकल पंजाब का वसूली-प्रमुख बना नया “चिंटू” कागज फैलाकर बोला “ सर मैं CA हूं, कोई गड़बड़ नहीं है”। गौरतलब है कि सीबीआई ने 2017 में सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था। सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि प्रयास इंफो सोल्यूशंस, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड को 4.63 करोड़ रुपए मिले। जांच में पता चला है कि इन कंपनियों ने मुखौटा कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए मिलने का दावा किया। अब इस पर सियासत भी जमकर हो रही है। आप पार्टी के प्रशांत भूषण ने कहा कि जल्द ही सतेंद्र छूट जायेंगे। उनको गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |