Since: 23-09-2009
ED ने मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
मनी लॉन्डरिंग केस में ED ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में ED ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल को 2 जून यानी कल और सोनिया को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया 8 जून को पूछताछ में शामिल होंगी।
एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में दोनों नेताओं को शामिल होने को कहा है। इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। उधर कांग्रेस ने नोटिस जारी होने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह सरकार डर गई है। इसलिए बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। इसलिए ये बदले की कार्रवाई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |