Since: 23-09-2009
नहीं थम रही टारगेट किलिंग
कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। एक टीचर की हत्या के बाद आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर को कुलगाम में बैंक में घुसकर गोली मार दी गई । 3 दिन पहले कुलगाम में ही एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि मोहनपोरा ब्रांच में विजय कुमार को आतंकवादियों ने गोली मारी। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। आतंकवादियों की इस हरकत से लोगों में भी डर का माहौल है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब इसकी समीक्षा करने के लिए 3 जून को नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग लेने वाले हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल रहेंगे। आपको बता दें इस महीने अब तक कुल 6 टारगेट किलिंग हो चुकी है। पिछले दिनों ही इससे पहले एक शिक्षक की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। सुरक्षावलों ने इस मामले म जांच शुरू कर दी है। आतंकवादियों की तलाश जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |