Since: 23-09-2009
सभी आप विधायकों को एक साथ करें गिरफ्तार
आप नेता और दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आप पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को भी झूठा केस बनाकर अरेस्ट करने वाली है। गौरतलब है कि एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने दिल्ली सरकार से सवाल किया था कि सत्येंद्र जैन गिरफ्तार होने के बाद भी मंत्री क्यों बने हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले बता दिया था कि सरकार सत्येंद्र जैन को फर्जी केस में गिरफ्तार करने वाली है। कल उन्हीं सूत्रों से सूचना मिली है कि अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जायेगा। सरकार ने सभी जांच एजेंसी को मनीष के खिलाफ कोई न कोई फर्जी केस बनाने कहा है। केजरीवाल ने कहा मुझे लगता है इन दोनों को फर्जी केस में फंसाकर दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं, चिंता मत कीजिए मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। सभी अच्छे काम चलते रहेंगे। केजरीवाल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से विनती है कि एक-एक करके जेल में डालने के बजाय आप आम आदमी पार्टी के हम सभी विधायकों और मंत्रियों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सारी जांच एजेंसी को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें।
आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार करते हो इससे जनता के कामों में बाधा होती है। आपको बता दें की केजरीवाल ने आशंका जताई है कि सतेंद्र जैन के बाद अब बीजेपी की केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करा सकती है।
MadhyaBharat
2 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|