Since: 23-09-2009
मास्क लगाना अनिवार्य किया गया
कोरोना की बढ़ती रफ़्तार एक बार फिर डराने लगी है। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का कहर दिखने लगा है। यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। भारत में भी केस बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में सरकार ने सार्वनजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। अभी लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई है, लेकिन लापरवाही जारी रही, तो दांडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों को कोरोनोवायरस परीक्षण में तेजी लाने के लिए कहा है। कलेक्टरों, नगर निगमों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे पत्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा है आरटी-पीसीआर परीक्षणों का अनुपात कम से कम 60 प्रतिशत हो। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों को सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों की निगरानी करने के लिए भी कहा गया है। ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके। केरल , कर्नाटक , तमिलनाडु , महाराष्ट्र , चेन्नई में मामले बढे हैं। सभी राज्यों को नियंत्रण करने की जरूरत है।
MadhyaBharat
4 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|