Since: 23-09-2009
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पूजा के बाद ही अन्न ग्रहण करेंगे
वाराणसी का ज्ञानवापी परिसर मामले में बयानबाजी का दौर जारी है। कोर्ट का अभी फैसला नहीं आया है। इस मामले में मिली शिवलिंग जैसी आकृति को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। इससे पहले धार्मिक नगरी काशी में साधु संतों ने शिवलिंग जैसी आकृति की पूजा करने के लिए अनुमति मांगी है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने ज्ञानव्यापी परिसर में संतों के साथ पूजा-अर्चना करने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने कहा है कि यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है और विवादित स्थल पर सीआरपीएफ का घेरा है, इस कारण से प्रशासन ने पूजा की अनुमति नहीं दी है। किसी विवाद की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी कर दी है। पुलिस द्वारा मठ पर रोके जाने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि न्यायालय का जो निर्णय होगा, उसे हम मानेंगे लेकिन कोर्ट का निर्णय आने तक क्या भगवान भूखे और प्यासे रहेंगे ...हमने प्रार्थना करने की अनुमति के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की, लेकिन पुलिस से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैंने अपने खुद के मोबाइल से आयुक्त को याचिका भेजी और अपने आदमी को पत्र के साथ उपायुक्त के ऑफिस भेजा। मेरे पास प्रमाण है। मैं यहां बैठूंगा, पूजा के बाद ही खाना खाऊंगा। संतो ने शिव आकृति की पूजा करने का मन बनाया है। संतो ने ये भी कहा है की कोर्ट का फैसला जो भी हो माना जाएगा।
MadhyaBharat
5 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|