Since: 23-09-2009
छोटी सोच वाली टिप्पणी को सिरे से खारिज किया
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। ओआईसी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भारत की आलोचना की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया था कि मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में इस्लामिक सहयोग संगठन को करारा जवाब दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत OIC सचिवालय की गैर जरूरी और छोटी सोच वाली टिप्पणी को सिरे से खारिज करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह खेदजनक है कि OIC सचिवालय ने एक बार फिर से प्रेरित, गुमराह करने वाली और शरारतपूर्ण टिप्पणी की। यह निहित स्वार्थी तत्वों की शह पर उसके विभाजनकारी एजेंडे को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की टिप्पणी का विरोध किया। अपने जवाब में भारत ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि पहले वो अपने गिरेबान में झांके और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अत्याचार बंद करें। गौरतलब है की पाकिस्तान आयेदिन किसी न किसी बात को लेकर OIC और UN में मुद्दा बनाता रहा है। जिसका जवाब भारत में बखूबी दिया गया।
MadhyaBharat
6 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|