Since: 23-09-2009
हिन्दू संगठनों ने जताई नाराजगी
जोधपुर जिहाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिरोही जिले में लव जिहाद को लेकर विवाद बना हुआ है। न्याय की गुहार की मांग को लेकर एक दिवसीय सिरोही बंद का आह्वान किया गया है। पीड़ित लड़की के पिता को न्याय दिलाने के लिए 4 सूत्री मांगों को लेकर एसपी ने भरोसा दिलाया। लव जिहाद के विरोध में हल्ला बोल में विभिन्न संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने 12 सदस्यों की टीम बनाकर सिरोही एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव से मुलाकात की और अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर एसपी से न्याय की गुहार की। इन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए सिरोही से बाहर के अधिकारी को जांच का जिम्मा दिए जाने की मांग की है। पीड़ित लड़की व परिजनों को घर वापसी के लिए पुलिस कल न्यायालय में आवेदन पेश करेगी। फिलहाल लड़की ने बालिग होने के कारण पुलिस में अपना बयान देकर स्वेच्छा से लड़के से रिलेशन में होना बताया है। लेकिन सर्व हिंदू समाज के संगठनों और पीड़ित पिता की मांग की निष्पक्ष जांच हो। इस मामले में हिन्दू संगठन काफी नाराज दिखाई दिया। लोग बंद के साथ न्याय की मांग कर रहे है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |