Since: 23-09-2009
दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नूपुर शर्मा के इस बयान के बाद इस्लामिक देशों इस पर नाराजगी जाहिर की थी। कई देशों ने भारतीय राजनीयकों को बाद बुलाया और इस पर आपत्ति जाहिर की। वहीं केंद्र सरकार का साफ कहना है कि ये नूपुर का निजी विचार हैं। भारत में हर धर्म का सम्मान किया जाता है। लेकिन कांग्रेस और उलेमा ने नुपुर की गिरफ़्तारी की मांग की। नूपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हो चुका है। मंगलवार को समन भी जारी हो चुका है। उधर दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है। आपत्तिजनक बयान वाला उनका वीडियो सामने आने के बाद नूपुर शर्मा ने कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। नुपुर की गिरफ़्तारी को लेकर 10 जून को इस्लामिया कॉलेज मैदान में धरना देने की बात कही जा रही है। नूपुर के बयां को लेकर राहुल गांधी और पी. चिदंबरम समेत कांग्रेस के कई नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुलकर अपना गुस्सा निकाला है। वाम दलों ने कहा बीजेपी दूसरे देशों के दबाव में है। जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
MadhyaBharat
7 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|