Since: 23-09-2009
27 नेताओं को बयान देने से बचने की हिदायत
नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद भाजपा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है। भाजपा ने 27 चुने हुए नेताओं को बयान देने से बचने की हिदायत दी है। नेताओं से कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन लेना जरूरी है। भाजपा पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने वाले नूपुर शर्मा और नवीन कुमार पर कार्रवाई के बाद अब भाजपा ने दूसरे नेताओं को हिदायत देनी शुरू कर दी है। नेताओं के पिछले 8 साल के बयानों को खंगाला गया है। करीब 5,200 बयान गैर-जरूरी पाए गए। 2,700 बयानों के शब्दों को संवेदनशील पाया गया। 38 नेताओं के बयानों को धार्मिक मान्यताओं को आहत करने वाली कैटेगरी में रखा गया। आपको बता दें अनंत कुमार हेगड़े, तथागत राय, प्रताप सिम्हा, विनय कटियार, महेश शर्मा, टी. राजा सिंह, विक्रम सिंह सैनी, साक्षी महाराज, संगीत सोम, शोभा करंदलाजे, गिरिराज सिंह, । आपको ये भी बताते चलें की कुवैत , क़तर और अन्य OIC इस आपत्ति जाहिर की है।
MadhyaBharat
7 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|