Since: 23-09-2009
एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाने के बाटा फाटे के पास हुआ। हादसे में सोमवार को 8 बारातियों की मौत हो गई। कार में सेडिया के रहने वाले एक परिवार के 9 लोग सवार थे। परिवार के 8 सदस्यों की जान चली गई। हादसे की जगह से दुल्हन का घर सिर्फ 8 किलोमीटर रह गया था। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बारात में शामिल लोग कांधी की ढाणी जा रहे थे। बारात में शामिल अन्य वाहन से बाराती उतरे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। कई लाशें एक दूसरे से चिपकी हुई थीं।
MadhyaBharat
7 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|