Since: 23-09-2009
सरकार ने मास्क लगाने की अपील की
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1881 नए केस सामने आने से लोग सख्ते में हैं। एक ही दिन में संक्रमण के नए 81प्रतिशत मामले आये हैं। 18 फरवरी के बाद 7 जून को सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पुणे की 31 वर्षीय महिला को बी.ए.5 का संक्रमण हुआ है। कोरोना वायरस का यह ट्रेंड चिंता में डालता है। वहीं राज्य में कोविड टैली 78,96,114 पर पहुंच गई है। अबतक 1,47,866 लोगों की मौत हुई है। 24 घंटे में 1242 नए केस दर्ज किए गए। 74 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें 10 मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी। फिलहाल शहर में 5974 सक्रिय मामले हैं। कोविड के बढ़े केस को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। प्रशासन ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की है। कोविड पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 194.28 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। 101.25 करोड़ पहली, 89.44 करोड़ दूसरी और 3.58 करोड़ बूस्टर डोज शामिल हैं। मुंबई में बढ़ते केस अब डराने लगे हैं। कोरोना की अब कोई लहार न आये इसके लिए जरूरी है सब सजग रहे। नितमों का पालन करें।
MadhyaBharat
8 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|