Since: 23-09-2009
52 दिनों के लिए लागू की गई , प्रशासन सख्त
कानपुर हिंसा के बाद जुमे के एक दिन पहले धारा-144 लागू कर दी गई है। धारा 144 , 52 दिनों के लिए लागू की गई है। आपको बता दें कानपुर में 3 जून को हिंसक घटनाएं हुई थी। जिसपर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा रहा है । 40 लोगों का एक पोस्टर भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि कानपुर हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 55 आरोपियों को पकड़ा है। हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर की रिमांड पर 10 जून को कोर्ट फैसला सुनाएगा। आपको बताते चलें की कानपुर में 3 जून को हिंसा हुई थी। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज थे। सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद करा रहे थे। तभी दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव हुआ। मुस्लिम संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान भी किया। पुलिस ने किसी भी इलाके में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। हालांकि लोग सड़कों पर निकल आए थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |