Since: 23-09-2009
महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा राजस्थान में वोटिंग
राज्यसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के साथ घमासान जारी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान की 16 सीटों के लिए मतदान जारी है। वहीं शाम 5 बजे से मतगणना शुरु होगी। महाराष्ट्र में 6 सीटें, हरियाणा 2 सीटें, राजस्थान 4 सीटें और कर्नाटक 4 सीटें है। इनमें से 4 सीटों पर क्रॉस वोटिंग व विधायकों की खरीद-फरोख्त पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। राज्यसभा के लिए 15 राज्यों की 57 सीटों में से 41 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
वहीं अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री HD कुमारस्वामी ने हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। कुमारस्वामी ने कहा सीटी रवि भाजपा नेता हैं और पार्टी में महासचिव के पद पर हैं तो फिर कांग्रेस ऑफिस में क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया JDS के विधायकों पर दबाव बना रहे हैं कि खुद की पार्टी को वोट मत दो। वहीं हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्तिकेय शर्मा या किसी अन्य विधायक के लिए वोट नहीं करेंगे। बलराज कुंडू ने कहा कि मैं वोट नहीं दूंगा और हरियाणा के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी में विधायकों को खरीदा-बेचा जा रहा है, मुझे कई ऑफर आए लेकिन कोई मुझे खरीद या धमका नहीं सका। राजस्थान की बात करें तो भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है। शोभारानी धौलपुर से विधायक है। इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वोट की वैधता तय की जाएगी। विधायक राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई, गढ़ी सीट से MLA राजेंद्र राठौड़ BJP के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था। इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है। इस बात पर दोनों नेताओं में अनबन शुरु हो गई।
इसके अलावा राजस्थान में ही भाजपा विधायक कैलाश मीणा के वोट पर भी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के दौरान बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना और NCP वोटिंग पैटर्न को लेकर भिड़ गए। राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के चलते विधायकों को रिसोर्ट में रखा गया था। फिलहाल सभी विधायक वोट देने पहुँच चुके है।
MadhyaBharat
10 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|