Since: 23-09-2009
पुलिस ने स्थिति को किया काबू
उत्तर प्रदेश के में जुमे की नमाज के चलते धारा 144 लागू की गई है। प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है । लेकिन प्रयागराज में जुमे की नमाज़ के बाद पुलिस पर पथराव की खबरे सामने आई है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों पुलिस झड़प की और पथराव किया। सख्ती के बाद
पत्थरबाज भाग खड़े हुए। लेकिन उसके बाद वापस पथराव किया गया। वाहनों पर भी पथराव किए गए। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आसू गैस के गोले छोड़े। आपको बता दें हर संवेदनशील इलाकों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात थी। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार मानीटरिंग कर रहे थे। और मोहल्लों में जाकर शांति का संदश दे रहे थे। पुलिस को कानपुर, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, मथुरा सहित अन्य संवेदनशील जिलों में सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस धर्म गुरुओं से बात भी कर रही है और अराजकतत्वों पर नजर रख रही है। कोई भी गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है।
अराजकतत्वों उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं । पूरे प्रदेश में इसके अलावा 61 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं।
MadhyaBharat
10 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|