Since: 23-09-2009
बैंकों से लोन लेना पड़ेगा महंगा
रिजर्व बैंक की ओर से लोन महंगा करने के बाद अभी तक प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। ICICI बैंक ने बेंचमार्क लैंडिंग रेट को 0.50 फीसदी बढ़ा कर 8.60 प्रतिशत महंगा कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक ने बताया है कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट की बढ़ी दर 8 जून से लागू हो चुकी है। ICICI बैंक के अलावा भी कई अन्य दिग्गज बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुकी है। HDFC बैंक ने भी हाउसिंग लोन के बेंचमार्क रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) को बढ़ा दिया है। HDFC लिमिटेड के एडजस्टेबल रेट होम लोन्स इसी रेट पर बेस्ड होते हैं। HDFC बैंक ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी की है। एचडीएफसी हैं की ब्याज दरें आज 10 जून से प्रभावी हो जाएगी। इंडियन ओवरसीज बैंकउधर बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है। इसमें 4.90 प्रतिशत हिस्सा RBI के रेपो रेट का है। बैंक ने 2.50 फीसदी मार्क अप जोड़ा है, बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि नई ब्याज दरें 09 जून से प्रभावी होगी। पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को बढ़ा कर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है। इसकी बढ़ी ब्याज दरें भी 09 जून प्रभावी होगी। इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है।इंडियन ओवरसीज बैंक ने कहा है कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है। इसमें 4.90 फीसदी रेपो रेट और 2.85 फीसदी मार्जिन शामिल किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |