Since: 23-09-2009
कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक
सरगुजा के हसदेव अरण्य में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित तीन प्रस्तावित कोयला खदान परियोजनाओं पर कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। लेकिन जिन खदानों में काम चल रहा है वे काम करती रहेंगी। सरगुजा के जिलाधिकारी संजीव झा ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में परसा खदान और पीईकेबी केदूसरे चरण के कोयला खनन परियोजनाओं के लिए अंतिम मंजूरी दी थी। आगामी आदेश तक तीन परियोजनाएं स्थगित हैं। तीन आगामी परियोजनाएं परसा, परसा पूर्व और कांते बासन का दूसरा चरण और कांते एक्सटेंशन कोयला खदान को आगामी आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री और स्थानीय विधायक टीएस सिंहदेव के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आने के बाद यह फैसला किया गया है। आपको बताते चलें की मंत्री टीएस सिंह देव ने जंगल कटने के विरोध में ग्रामीणों का समर्थन किया था। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि अगर सिंह देव नहीं चाहते तो जंगल नहीं कटेगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |