Since: 23-09-2009
पुलिस प्रदर्शनकारियों पर सख्त
पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। नमाज के बाद बाहर निकल रहे लोगों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। और पत्थरबाजी कर सरकारी और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। यूपी के विभिन्न शहरों के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी अधिकांश स्थानों पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है। शनिवार को पुलिस की सख्ती नजर आएगी। झारखंड के रांची में धारा 144 लागू है। यहां इंटरनेट बंद है। वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। भीड़ ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए पुलिस पर पत्थर बरसाए। उलुबेरिया-सब डिवीजन, हावड़ा के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास धारा 144 सीआरपीसी 15 जून तक बढ़ा दी गई है। बयान को लेकर जहाँ बीजेपी ने प्रवक्ता को हटा दिया है। वहीं विवाद अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |