Since: 23-09-2009
सीएम गहलोत ने कहा यह लोकतंत्र की जीत
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी कामयाबी मिली । यहां कांग्रेस ने 3 सीटें हासिल कर ली हैं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था। परिणाम आये तो बीजेपी को निराशा हाथ लगी। उसके खाते में मात्र 1 ही सीट आई। वहीं कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीत गये। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43 वोट मिले, जबकि मुकुल वासनिक को 42 वोट और वहीं घनश्याम तिवारी को 43 वोट मिले। वहीं प्रमोद तिवारी को 41 और डॉ. सुभाष चंद्रा के खाते में 30 वोट ही आए। चुनाव में तीन सीटें जीतने के बाद कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस की जीत लोकतंत्र की जीत है। वहीं इस मौके पर भाजपा में निराशा हुई है।
MadhyaBharat
11 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|