Since: 23-09-2009
दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना हुआ है। जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है। समस्या बढ़ने के बाद उन्हें रविवार सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है। उन्हें कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को समन जारी किया है। कोरोना होने के कारण सोनिया गांधी 8 जून को पेश नहीं हुई हुई थीं। अब उन्हें 23 जून की तारीख दी गई है। वहीं राहुल गांधी इस मामले में कल ईडी 13 तारिख को पेश होंगे। हालाँकि इस मामले में सियासत जारी है। कांग्रेस ने कल शक्ति प्रदर्शन करने की बात कही है।
MadhyaBharat
12 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|