Since: 23-09-2009
पुलिस ने जांच के साथ तलाश शुरू की
मुस्लिम धर्म के पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर रांची में 10 जून को हिंसा हुई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आया है। बताया जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर से 12 लोगों की टीम चार और सात जून को रांची पहुंची थी। 10 जून को शहर के कई इलाकों में प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं हुई थी। जिसके बाद से पूरे इलाके में धारा 144 लागू है। हर कोने में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी । अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट बंद रहा। बताया जा रहा है की उपद्रव के लिए लोगों को भड़काया गया था। हिंसा के पीछे एक झामुमो कार्यकर्ता और पानी व्यवसायी का नाम आ रहा है। कार्यकर्ता से पुलिस ने पूछताछ भी की है। मामले को लेकर बाहर से दंगाइयों के आने की संभावना बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। सभी दंगाइयों की तलाश जारी है।
MadhyaBharat
12 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|