Since: 23-09-2009
प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई अखिलेश न खुश
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में जगहों पर उत्तरप्रदेश में दंगाइयों ने हिंसा की। जिसको लेकर अब प्रशासन ने दंगाइयों पर कार्रवाई शुरू की। आपको बता दें झारखंड है जहां 3 लोगों की मौत के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लेकिन उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में दंगाइयों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, उसकी देशभर में तारीफ की जा रही है। ताजा मामला लखनऊ का है जहां पुलिस लॉकअप में दंगाइयों को सबक सीखा रही है। हिंसा फैलाने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को डंडे मारे जा रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा ने इसे दंगाइयों को यूपी पुलिस का रिटर्न गिफ्ट करार दिया है। लेकिन दंगाइयों पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव खुश नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा लॉक-अप में लाठियों से पीटने को विपक्ष ने 'हिरासत में यातना' करार दिया है। इस वीडियो ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को कुछ लोगों की पिटाई करते देखा जा सकता है। जो की माना जा रहा है की हिंसा फैलाने वाले और दंगाई हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |