Since: 23-09-2009
ट्रक में भरा था यूरिया खाद
काेंडागांव के नेशनल हाइवे 30 सिघनपुर नयापारा के पास चलते ट्रक अचानक आग की चपेट में आ गया। ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। ट्रक में यूरिया खाद से भरा हुआ था। जानकारी के अनुसार पहले ट्रक के पिछले चक्के में आग लगी जिसके बाद आग धीरे-धीरे पूरे ट्रक में फैल गई। जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी। ट्रक के चालक ने चक्के में आग लगते देखकर ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। चालक और आस-पास के लोगों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है। ट्रक में आग लगने से ट्रक का काफी नुक्सान हुआ है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |