Since: 23-09-2009
पीएम मोदी सीएम उद्धव ठाकरे दिखेंगे साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। जहां वे राज्य में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पुणे पहुंचने पर डिप्टी सीएम अजीत पवार ने उनका स्वागत किया। पुणे में पीएम मोदी ने देहु क्षेत्र में स्थित जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी आज कई धार्मिक कार्यक्रम से लेकर कई उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मंच पर नज़र आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी मुंबई के जल भूषण इमारत और राज भवन स्थित क्रांतिकारियों की याद में बनाये गए गैलरी का उदघाटन करेंगे। क्रांतिकारी गैलरी ये महाराष्ट्र के सैनिकों और क्रांतिकारियों की स्मरण में बनाया गया है। ये इस तरह यह पहला संग्रहालय है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , महाराष्ट्र सरकार के कई मंत्री और सभी दलों के नेता भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।शामिल रहेंगे। आपको बता दें कि एक लंबे अरसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ होंगे। वहीं इस मौके पर राजनीति को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। क्या पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे केवल कार्यक्रम को लेकर एक साथ होंगे ... या भी इस पर आगे भी कुछ देखने को मिलेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |