Since: 23-09-2009
गोवा सरकार का बीपीएल कार्ड को लाभ
गोवा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जून के अंत तक गरीबी रेखा से नीचे लोगों को तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जायेगा। ग्रामीण विकास एजेंसी मंत्री गोविंद गौडे ने जानकारी दी और बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली गोवा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बीपीएल को फ्री एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। जिन परिवारों की कुल वार्षिक इनकम 4 लाख से कम है। वे इस योजना के अंतर्गत आएंगे। उन्होंने कहा किन इस पहल के तहत 37 हजार परिवारों को कवर किया जाएगा। जिसमें पैसा चालू वित्त वर्ष के अंत में सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा किया जाएगा। गौडे ने कहा, ''हम जांच करेंगे कि लोगों ने कितने सिलेंडर लिए हैं। आमतौर पर हर परिवार को प्रति वर्ष छह सिलेंडर की आवश्यकता होती है। हम तीन सिलेंडरों के लिए उनके पैसे की प्रतिपूर्ति करेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्र ने रसोई गैस सब्सिडी को केवल 9 करोड़ गरीब महिलाओं और अन्य लाभार्थियों तक सीमित कर दिया है। जिन्हें उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिला था।
MadhyaBharat
14 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|