Since: 23-09-2009
प्रेम प्रसंग में युवक-युवती की बेदम पिटाई
काेंडागांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना ग्राम बढ़गई की है, जहां ग्रामीणों ने प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक-युवती की बेदम पिटाई की। इसके बाद उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र से बढगई गांव में ग्रामीणों को युवक के साथ गांव की एक युवती के प्रेस संबंध की जानकारी मिली। इसे लेकर ग्रामीण भड़क गए और सोमवार को गांव में बैठक आयोजित की। बैठक में युवक-युवती को भी बुलाया गया। लेकिन युवक-युवती के बीच प्रेम संबंध की खबर से नाराज ग्रामीणों ने दोनों को सजा सुनाने का फैसला लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक-युवती की पहले तो पिटाई की फिर उन्हें निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया। घटना घटित होने के तकरीबन 12 से 18 घंटा बीतने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। पीडि़त युवती के बयान के आधार पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि युवक पहले से शादीशुदा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |