Since: 23-09-2009
शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से मना किया
राजनीतिक दलों में नए राष्ट्रपति के नाम के लिए मंथन शुरू कर दिया है। विपक्ष दल जहां राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर विचार रहा है। इसके लिए विपक्ष ने बैठक का आयोजन करने की बात कही है। वहीं भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने संयुक्त राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई , लेकिन इस बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से मना कर दिया है क्योंकि विपक्ष दलों के पास पर्याप्त वोटों की संख्या नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी और टीआरएस ने भी बैठक में भाग नहीं लिया। ओडिशा की बीजू जनता दल भी इस बैठक से किनारा करने की संभावना है। ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई इस बैठक से नाराज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शामिल होने से इनकार किया है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व TMC प्रमुख द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक को सभी के साथ चर्चा करने के बाद बुलाना चाहिए था। वहीं सीताराम येचुरी ने कहा, 'हालांकि, इस मामले में हमें एकतरफा पत्र मिला है जिसमें तारीख, समय, स्थान और एजेंडा का ब्यौरा दिया गया है। शरद पवार के अब विपक्ष अन्य नाम पर विचार कर सकता है। लेकिन विपक्ष के पास अभी भी नंबर नहीं है। और अन्य दलों के किनारा करने से ये खाई बहरति दिख नहीं रही है। वहीँ एमपी में तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |