Since: 23-09-2009
10 गुना होगी नेता की स्पीड
मोबाइल और नेट उपभोक्ताओं के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है। भारत में 5G सर्विस की शुरुआत के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय कैबिनट की बैठक में 5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन को मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम 5G के लिए स्पेक्ट्रम बैंड को आवंटित कर सकेगा। जुलाई के अंत तक 5G स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दो-तीन महीनों में तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस , एयरटेल , वोडाफोन , बीएसएनएल 5G सर्विस शुरू कर सकते हैं। दूरसंचार मंत्रालय इसी सप्ताह से इच्छुक दूरसंचार कंपनियों से आवेदन पत्र मांगेगा। इसके लिए स्पेक्ट्रम की कीमत 5 लाख करोड़ रखी गई है। टेलीकॉम कंपनियों को राहत देते हुए सरकार ने स्पेक्ट्रम के लिए एडवांस पेमेंट की आवश्यकता को खत्म कर दिया है। 5G सर्विस शुरू होने के बाद इंटरनेट की स्पीड मौजूदा 4G के मुकाबले 10 गुना फास्ट हो जाएगी। साथ ही कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। स्पेक्ट्रम की नीलामी होने के कुछ महीनों बाद टेलीकॉम कंपनियां सर्विस शुरू कर सकती हैं।
MadhyaBharat
15 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|