Since: 23-09-2009
विधायक काश्पय की पहली पसंद प्रहलाद
भाजपा में लंबी मशक्कत के बाद रतलाम नगर निगम में महापौर प्रत्याशी के रूप में पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल के नाम की घोषणा कर दी गई । बताया जा रहा है कि शहर विधायक चेतन्य काश्यप के चलते प्रहलाद को यह टिकट मिली है। भाजपा से पैनल में अशोक पोरवाल, प्रवीण सोनी, प्रहलाद पटेल का नाम भेजा गया था। इस बार कांग्रेस ने जल्दी नामों की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते मौखिक तौर पर लिए गए नामों पर ही प्रदेश कोर कमेटी की 11 जून को हुई बैठक में अशोक पोरवाल का नाम तय हो गया। इसकी खबर लीक होते ही रतलाम की राजनीति में गर्माहट आ गई। पैनल में भले ही तीनों नाम भेजे गए हों, लेकिन विधायक काश्पय की पहली पसंद प्रहलाद ही थे। जब स्थानीय स्तर पर कोर कमेटी व संभागीय समिति की बैठक नहीं होने से पहले ही टिकट तय होने पर सवाल खड़े किए गए तो घोषणा रूक गई। फिलहाल महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल होंगे। और उनके साथ बीजेपी अपना दांव आजमा रही है।
MadhyaBharat
15 June 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|