Since: 23-09-2009
ट्रेनों सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
केंद्र की अग्निपथ योजना का बिहार सहित कई राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। बिहार से शुरू हुआ विरोध अब यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान पहुंचा गया है। युवाओं के उग्र प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही है। सेना में केवल चार सालों की भर्ती योजना को लेकर छात्रों में खासा आक्रोश है। ये प्रदर्शन कई शहरों में फैल गया और मुख्य तौर पर रेलवे की संपत्ति को निशाना बनाया जा रहा है। प्रदर्शन की वजह से रेलवे ने 22 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में बीजेपी नेताओं और उनके ऑफिसों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बिहार के कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया और कई जगहों पर टायरों में आग लगाकर सड़क जाम कर दिया है। आरा स्टेशन पर पथराव की वजह से यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसमें कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उपद्रवियों ने छपरा में ट्रेन में आग लगा दी। बक्सर में उग्र छात्रों ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर आगजनी की और सुविधा एक्सप्रेस के एसी बोगी के शीशे तोड़ डाले। नवादा में युवाओं ने प्रजातंत्र चौक पर चक्का जाम कर दिया और केजी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया। आपको बता दें अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए सेना में भर्ती की जाएगी। उसके बाद रिटायर कर दिया जायेगा। हालाँकि 25 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन करने वालों को आगे के लिए रखा जायेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |