Since: 23-09-2009
पहली बार पीएम धर्मशाला में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर धर्मशाला पहुंचे। जहां उन्हे लेने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहे । इसके बाद पीएम मोदी ने खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया। हिमाचली टोपी पहने पीएम मोदी का स्थानीय लोगों ने पूरे उत्साह और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पूरे रोड शो के दौरान लोगों ने रास्ते भर फूल बरसाये और नारे लगाये। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। आपतो बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार धर्मशाला पहुंचे हैं। पीएम मोदी धर्मशाला में 16 और 17 जून को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। वैसे ये पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री धर्मशाला में ठहर रहा हो। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। पीएम मोदी केठहरने और कार्यक्रम स्थल के आसपास 2300 पुलिस जवान तैनात किए हैं। साथ ही धर्मशाला में प्रवेश करनेवाले सभी वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। पीएम मोदी के आने पर लोगों में काफी ख़ुशी का माहौल है। यह पहली बार ऐसा मौका आया है जब देश का पीएम धर्मशाला में रुका है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |