Since: 23-09-2009
2 दिनों के भीतर नोटिफिकेशन जारी होगा
अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। उधर भर्ती को लेकर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले 2 दिनों के भीतर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली कार्यक्रम घोषित करेंगे। भारत वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा- वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। उधर भर्ती को लेकर बिहार में 25 जिलों में जमकर बवाल हुआ। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी गई । बक्सर और नालंदा सहित कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया । बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर पथराव किया गया है। दरभंगा में उपद्रवियों ने रोड जाम कर दिया। वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। अग्निपथ योजना में कुछ बदलाव किये गए हैं फिर भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इसमें मुख्य वजह 4 साल जो अब पांच कर उसको लेकर है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |